Mimi Chakraborty के ये साड़ी-ब्लाउज पहनें, 35 की उम्र दिखेंगी ब्यूटीफुल हसीना


By Priyam Kumari21, Jan 2025 11:04 AMjagran.com

Mimi Chakraborty के साड़ी-ब्लाउज

मिमी चक्रवर्ती फेमस बंगाली एक्ट्रेस हैं। उनके साड़ी लुक्स बेहद स्टाइलिश होते हैं। अगर आप भी 35 की उम्र में हसीन लगना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इन साड़ी-ब्लाउज कलेक्शन से आइडिया लें।

कांजीवरम साड़ी

रेड गोल्डन शेड की कांजीवरम साड़ी के साथ मिमी ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है, जो उनके लुक को काफी रॉयल बना रहा है। इस तरह की साड़ी आप घर के किसी फंक्शन या शादी में कैरी कर सकती हैं।

नेट साड़ी

अगर आप ससुराल में सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह ही गोल्डन सीक्वेंस और स्टोन से सजी नेट की साड़ी स्टाइल करें। मिनी ने स्लीव्स लेस ब्लाउज और ग्लोसी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

शेडेड सीक्वेंस साड़ी

मिमी ब्लू और व्हाइट शेडेड सीक्वेंस साड़ी में गॉर्जियस लुक दे रही हैं। आप भी उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ आप स्ट्रैप ब्लाउज कैरी करें।

सिल्क साड़ी

अगर आप अपने लुक को क्लासी और रॉयल बनाना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह सिल्क साड़ी को स्टाइल करें। ऐसी साड़ियां शादी या पार्टी के लिए बेस्ट होती  हैं।

फ्लावर प्रिंटेड साड़ी

अगर आप सिंपल साड़ी से बोर हो गई हैं, तो एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया लें। एक्ट्रेस ने फ्लावर प्रिंटेड साड़ी पहनी है, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रही है।

टिशू साड़ी

इस गोल्डन कलर की टिशू साड़ी में आप अपनी कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक ब्रालेट डीप नेक ब्लाउज पेयर किया है।

लाइनिंग साड़ी

पिंक कलर के लाइनिंग साड़ी पर रैंडमली सिल्वर सीक्वेंस वर्क किया है। इस साड़ी के साथ आप ब्रालेट ब्लाउज पहनकर सेसी लुक पा सकती हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@mimichakraborty)