पार्टी में ट्राई करें भाईजान की मुन्नी के क्लासी लुक्स


By Akshara Verma27, Jan 2025 08:00 PMjagran.com

बजरंगी भाईजान Harshaali Malhotra

बजरंगी भाईजान फिल्म की फेमस अभिनेत्री Harshaali अपनी 16 साल की उम्र में भी खूबसूरत लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती है। अगर आप पार्टी के लिए क्लासी ड्रेसेज ढूंढ रही हैं, तो एक बार एक्ट्रेस के लुक्स को जरूर ट्राई करें।

फ्लोरल रेड ड्रेस

एक्ट्रेस ने वन शोल्डर डिजाइनर फ्लोरल ड्रेस को स्टाइलिश हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर रखा है। आप पार्टीज में गॉर्जियस लुक लेने के लिए एक्ट्रेस के लुक को कॉपी कर सकती हैं।

डिजाइनर ब्लेजर एंड पेंट

आप मुन्नी के डिजाइनर ब्लेजर आउटफिट को ऑफिस इवेंट पर मेसी बन हेयर स्टाइल और डार्क न्यूड मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देगा।

स्कर्ट विद लेदर जैकेट

कॉलेज गर्ल्स पार्टीज में गॉर्जियस लुक लेने के लिए इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। आप इस लुक को हॉफ टाई हेयर स्टाइल के साथ पार्टी में सबको अपना दीवाना बना सकती हैं।

क्रॉप टॉप एंड स्टाइलिश पैंट्स

आजकल कैजुअल आउटफिट में यह लुक बेहद ट्रेंड में है। लड़कियां डिसेंट, सिंपल और स्टाइलिश लुक लेने के लिए ऐसे स्टाइल को पहनना पसंद करती हैं।

ऑफ शोल्डर रोज ड्रेस

क्लब पार्टीज और बर्थडे पार्टीज में आप एक्ट्रेस की इस ऑफ शोल्डर ड्रेस को पहनकर ग्लैमरस लुक कैरी कर सकती हैं। लुक को कंप्लीट करने लिए आप ड्रेस पर गोल्डन चंकी ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

शिमरी को-ऑर्ड सेट

हस्टलर नेक वाले डिजाइनर को- ऑर्ड सेट देखने में बेहद क्लासी लग रहा है। यंग गर्ल्स कर्ली हेयर स्टाइल के साथ ग्लैमरस लुक लेने के लिए आउटफिट को कॉपी कर सकती हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@harshaalimalhotra_03)