क्या आप शादी में अपने एथनिक लुक्स को एस्थेटिक दिखाने के लिए परफेक्ट मेकअप की तलाश कर रही हैं? तो चिंता न करें आज हम kriti sanon के कुछ बेहतरीन न्यूड और बोल्ड आई मेकअप लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Kriti ने शिमरी ब्लू आईशैडो से आंखों को ग्लिटरी लुक दिया है, जो देखने में बेहद अट्रैक्टिव लग रहा है। आप साड़ी के साथ अपने लुक को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए यह आई मेकअप ट्राई कर सकती हैं।
सूट हो या साड़ी अगर आपको एलिगेंट और डिसेंट स्टाइल कैरी करना हैं तो एक्ट्रेस जैसा न्यूड शेड के साथ काजल आपके लिए एक दम परफेक्ट ऑप्शन हैं। काजल आपके चेहरे की खूबसूरती को बेहद ज्यादा निखार के दिखाने में मदद करता है।
अगर आप एथनिक लुक्स पर डीसेंट और कैजुअल मेकअप करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की यह सॉफ्ट पिंक आई मेकअप आपको काफी पसंद आएगां। यह आपके पुरे ऑउटफिट और लुक को स्टनिंग लुक देगा।
मस्कारा आंखों के साथ ऑउटफिट को अट्रैक्टिव बनता है। यह आई लेशेज को लंबी और हैवी दिखाता है। कॉलेज गर्ल्स मस्कारा लगाना बेहद पसंद करती है।
आजकल स्मोकी आई सबसे ज्यादा फैशन में हैं। क्या आप गॉर्जियस दिखना चाहती हैं? अगर हां, तो एक्ट्रेस कि ये चमकदार स्मोकी आईज मेकअप लुक को जरूर ट्राई करें। ये आपके एथनिक से लेकर वेस्टर्न लुक को निखार के दिखाएगा।
आजकल यह आईशैडो मेकअप स्टाइल ट्रेंड में है। इन डार्क न्यूड और पेस्टल शेड्स से आपको लोग पार्टी और शादी में काफी नोटिस करेंगे। साथ ही, यह आपकी पर्सनैलिटी को एक बॉसी लुक देगा।
अगर आप शादी में बिल्कुल नो-मेकअप, मेकअप लुक चाहती हैं, तो एक्ट्रेस का यह सिंपल डिसेंट आई मेकअप लुक आपके लिए बेस्ट है। आप अपने शरारा-सूट के साथ मेकअप को ट्राई कर सकती हैं।
शादी में अपने एथनिक लुक्स को एस्थेटिक और एलिगेंट दिखाने के लिए आप एक्ट्रेस के इन आई मेकअप लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@kritisanon)