बसंत पंचमी वाले दिन सभी महिलाएं पीला रंग पहनती है। लेकिन इस बार आप Janhvi के ट्रेंडिंग येलो आउटफिट्स को ट्राई कर सकती हैं।
यंग गर्ल्स एक्ट्रेस के इस स्टाइलिश येलो सूट को कॉलेज और ऑफिस में कैरी कर सकती हैं। लाइट कर्ली वेव्स आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
एक्ट्रेस ने डार्क पिंक मेकअप के साथ येलो लाइट साड़ी को स्टाइल किया है। बसंत पंचमी पर आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी साथ इस साड़ी को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।
आप कॉलेज में बसंत पंचमी वाले दिन सूट की जगह एक्ट्रेस की इस स्टाइलिश येलो ड्रेस को पहन सकती हैं। यह आपको बेहद गॉर्जियस लुक देगी। साथ ही, इस ड्रेस को अट्रैक्टिव बनाने के लिए लेदर जैकेट भी कैरी कर सकती हैं।
नई नवेली दुल्हन बसंत पंचमी पर एक्ट्रेस के इस स्टाइलिश और हैवी सूट को ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। मेसी बन के साथ लॉन्ग इयररिंग्स आपके लुक में चार चांद लगाएंगे।
बसंत पंचमी पर ग्लैमरस लुक कैरी करने के लिए आप एक्ट्रेस के इस पंजाबी लुक को कॉपी कर सकती हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए आप एक्ट्रेस की तरह ही बालों में परांदा लगा सकती हैं।
एक्ट्रेस की यह साड़ी देखने एमी बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही है। आप डार्क न्यूड मेकअप और टाइट बन हेयर स्टाइल के साथ साड़ी को पहनकर रॉयल लुक कैरी कर सकती हैं।
बसंत पंचमी के लिए यह एंब्रॉयडरी साड़ी एकदम बेस्ट है। आप बालों को लूज बन हेयर स्टाइल के साथ कैरी करके पति को लट्टू बना सकती हैं।
फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@aamnasharifofficial)