Sargun Mehta की हॉट बॉडीकॉन ड्रेसेज से गर्ल्स हैंगआउट पर दिखेंगी ग्लैमरस


By Akshara Verma12, Jan 2025 08:34 PMjagran.com

फेमस सिंगर Sargun Mehta

पंजाब इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और फेमस सिंगर Sargun Mehta अपनी क्लासी बॉडीकॉन ड्रेस से यंग गर्ल्स का दिल जीत लेती हैं। आज हम आपको इस स्टोरी में बताएंगे कि एक्ट्रेस की बॉडीकॉन ड्रेस को किस तरह स्टाइल कर सकती हैं। आइए जानते हैं।

ऑफ शोल्डर शिमरी ड्रेस

एक्ट्रेस की इस स्टाइलिश शिमरी ड्रेस को आप हाई पोनी हेयर स्टाइल के साथ न्यूड मेकअप करके ट्राई कर सकती हैं, जो आपको पार्टी में अट्रैक्टिव लुक देगा।

स्टनिंग ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस

यंग गर्ल्स गोल्डन चंकी ज्वैलरी के साथ एक्ट्रेस की इस डीप नेक बॉडीकॉन ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। कर्ली हेयर स्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

स्टाइलिश शॉर्ट फ्रील ड्रेस

पार्टी में ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इस लुक को ब्लैक ओवरसाइज ब्लेजर के साथ ट्राई करें।

लेदर बॉडीकॉन स्कर्ट

अगर पार्टी में कुछ डिफरेंट स्टाइल करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की लेदर स्कर्ट के साथ आप ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लैक लॉन्ग ब्लेजर को पहनकर क्लासी लुक ले सकती हैं।

पिंक ड्रेस

एक्ट्रेस की इस ड्रेस को आप अपनी डेट या पार्टी में पहनकर जा सकती हैं। डार्क न्यूड मेकअप और ब्लैक बूट्स इस ड्रेस के लुक को अट्रैक्टिव लुक देंगे।

ऑफ शोल्डर स्किनी फिट ड्रेस

Sargun की इस ऑफ शोल्डर ब्लू ड्रेस पर आप कर्ली हेयर स्टाइल को कैरी कर सकती हैं। न्यूड मेकअप के साथ विंग आईलाइनर आपके लुक को अट्रैक्टिव और स्टनिंग स्टाइल देगा।

हाई नेक टॉप के साथ स्टाइलिश ब्लैक ड्रेस

क्लासी लुक लेने के लिए आप एक्ट्रेस की इस ड्रेस के साथ सिल्वर लॉन्ग इयररिंग स्टाइल के सकती हैं। आप खुले बालों के साथ लाइट मेकअप भी इस ड्रेस पर ट्राई कर सकती हैं।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@sargunmehta)