Chyawanprash Benefits: सर्दियों में च्यवनप्राश खाने के 7 फायदे


By Abhishek Pandey18, Dec 2022 11:41 AMjagran.com

च्यवनप्राश का सेवन

सर्दी के दिनों में च्यवनप्राश का सेवन करना, शरीर में गर्माहट पैदा कर ठंड के दुष्परिणामों से बचाता है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता

सर्दियों में च्यवनप्राश का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है।

सर्दी, खांसी में फायदेमंद

सर्दियों में सुबह और शाम के समय च्यवनप्राश खाने से सर्दी, खांसी, फ्लू और कफ जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है।

पाचन से जुड़ी समस्या

च्यवनप्राश, पाचन से जुड़ी समस्याओं में काफी फायदेमंद होता है। इसका रोजाना सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है।

औषधीय जड़ी बूटियां

च्यवनप्राश में आंवला और अन्य कई औषधीय जड़ी बूटियां होती हैं, जो कि शरीर को विटामिन और मिनरल्स पर्याप्त मात्रा में बढ़ाती है।

सफेद बाल की समस्या

रोजाना च्यवनप्राश का सेवन करने से नाखून मजबूत होते हैं और सफेद बाल की समस्या से छुटकारा मिलता है।

हीमोग्लोबिन में इजाफा

च्यवनप्राश का रोजाना सेवन करने से हीमोग्लोबिन में भी इजाफा होता है।