Chris Evans को मिला सेक्सिएस्ट मैन अलाइव का खिताब


By Prakhar Pandey08, Nov 2022 04:24 PMjagran.com

क्रिस इवांस

हॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता क्रिस इवांस को पीपल मैगजीन के द्वारा सेक्सिएस्ट मैन अलाइव का खिताब दिया गया हैं।

हैंडसम

हॉलीवुड अभिनेता क्रिस बेहद हैंडसम और डैसिंग दिखते हैं। भारत में भी इनकों ‘कैप्टन अमेरिका’ और ‘ऐवेंजर्स’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता हैं।

डैशिंग एंड स्मार्ट

क्रिस बेहद डैशिंग और स्मार्ट हैं। क्रिस अपनी स्मार्टनेस से दुनियाभर में अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं।

पॉपुलर रोल्स

2011 में आई फिल्म कैप्टन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर से क्रिस वर्ल्डवाइड पॉपुलर हैं। अभिनेता अब तक मार्वल यूनिवर्स की 10 फिल्मों कैप्टन अमेरिका का किरदार निभा चुके हैं।

डेब्यू फिल्म

अमेरिकन एक्टर ने अपना हॉलीवुड डेब्यू साल 2005 में फिल्म ‘बायोडाइवर्सिटी: वाइल्ड अबाउट लाइफ’ से किया था।

लार्जर दैन लाइफ कैरेक्टर

क्रिस को दुनियाभर के लोग प्यार करते हैं। आज भी भारत समेत पूरी दुनिया में एमसीयू लवर्स क्रिस को कैप्टन अमेरिका के नाम से जानते हैं।

All Photo Credits: Twitter/Chris Evans, PP Magzine