हॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता क्रिस इवांस को पीपल मैगजीन के द्वारा सेक्सिएस्ट मैन अलाइव का खिताब दिया गया हैं।
हॉलीवुड अभिनेता क्रिस बेहद हैंडसम और डैसिंग दिखते हैं। भारत में भी इनकों ‘कैप्टन अमेरिका’ और ‘ऐवेंजर्स’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता हैं।
क्रिस बेहद डैशिंग और स्मार्ट हैं। क्रिस अपनी स्मार्टनेस से दुनियाभर में अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं।
2011 में आई फिल्म कैप्टन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर से क्रिस वर्ल्डवाइड पॉपुलर हैं। अभिनेता अब तक मार्वल यूनिवर्स की 10 फिल्मों कैप्टन अमेरिका का किरदार निभा चुके हैं।
अमेरिकन एक्टर ने अपना हॉलीवुड डेब्यू साल 2005 में फिल्म ‘बायोडाइवर्सिटी: वाइल्ड अबाउट लाइफ’ से किया था।
क्रिस को दुनियाभर के लोग प्यार करते हैं। आज भी भारत समेत पूरी दुनिया में एमसीयू लवर्स क्रिस को कैप्टन अमेरिका के नाम से जानते हैं।