अदा खान से लें ईद लुक के आइडियाज


By Akanksha Jain21, Apr 2023 05:09 PMjagran.com

अदा खान

टीवी की फेमस एक्ट्रेस अदा खान ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। एक्ट्रेस की खूबसूरती पर लाखों लोग फिदा हैं।

ईद 2023

ईद का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था, अगर आप इस ईद चांद जैसी सुंदर लगना चाहती हैं तो एक्ट्रेस के लुक्स कैरी करें।

ईद लुक

ईद पर चांद जैसा दिखने के लिए अदा खान का ये लुक बेहद खानदार है। आप इन सभी लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

ब्यूटीफुल लुक्स

  अदा खान का हर लुक बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव होता है। मेकअप से लेकर हेयर स्टाइल हर स्टाइल एक्ट्रेस की डिफरेंट है। 

सिंपल सूट

अगर आप ज्यादा वर्क पसंद नहीं करती हैं तो एक्ट्रेस के इस रेड सूट से आइडिया ले सकते हैं। एक्ट्रेस का ये सिंपल सोबर लुक भी शानदार है।

साड़ी लुक

इस ईद अगर आप सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं तो अदा खान के इस साड़ी लुक से इंस्पिरेशन लें।

हैवी वर्क

अगर आप इस ईद हैवी वर्क आउटफिट कैरी करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस का ये लुक कैरी करें।

शरारा पैटर्न

लड़कियां ज्यादातर शरारा पहनना बहुत पसंद करती हैं। एक्ट्रेस का ये शरारा सूट भी बेहद शानदार है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ