चाइल्ड एक्टर रुहानिका धवन ने 15 साल की उम्र में ही खुद का घर खरीदा हैं।
अनुष्का सेन लग्जरी चीजों की शौकीन मानी जाती हैं। एक्ट्रेस के साथ साल 2022 में ही लग्जरी कार बीएमडब्लू खरीदा हैं।
21 साल की पॉपुलर एक्ट्रेस जनन्त ने भी हाल में ही नए घर खरीदा हैं।
22 साल के सोशल मीडिया स्टार सिद्धार्थ निगम के पास भी लग्जरी कार बीएमडब्लू हैं।
चाइल्ड आर्टिस्ट अवनीत की बात करें तो उनके पास भी लग्जरी कार रेंज रोवर कार हैं, जिसकी कीमत लगभग 80 लाख हैं।
टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली 18 साल की अशनूर कौर के पास मुंबई में लग्जरी हाउस हैं।