Rakul Preet singh का फॉर्मल आउटफिट में दिखा क्लासी लुक


By Arbaaj08, Jan 2023 03:13 PMjagran.com

क्लासी लुक

रकुल प्रीत सिंह ने व्हाइट फॉर्मल ने बेहद क्लासी दिख रही हैं।

कातिलाना अदाएं

छत्रीवाली एक्ट्रेस रकुल अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस को मदहोश कर रही हैं।

ड्रैजलिंग लुक

रकुल प्रीत का फॉर्मल में ड्रैजलिंग लुक्स फैस को काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं। एक्ट्रेस की फैंस कमेंट बॉक्स में लुक की तारीफ कर रहे है।

स्टाइलिश एक्ट्रेस

रकुल सिंह ने हाल में ही अपने सुपर स्टाइलिश लुक से इंटरनेट पर बवाल मचाया था।

फैशन सेंस

एक्ट्रेस का फैशन सेंस बेहद ही शानदार हैं। रकुल आए दिन ड्रेसिंग सेंस से सुर्खियों में बनी रहती हैं।

फिल्म ‘छत्रीवाली’

रकुल प्रीत की फिल्म डॉक्टर जी, थैंक गॉड के बाद अब ‘छत्रीवाली’ 20 जनवरी को रिलीज होगी।

ALL PHOTO CREDIT: INSTAGRAM/ Rakul Preet singh