फोटोज के जरिए देखें कैसी है हार्दिक-नताशा की केमिस्ट्री


By Akanksha Jain26, Aug 2022 02:31 PMjagran.com

क्यूट कपल

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक की लव स्टोरी जगजाहिर है। दोनों क्यूट कपल माने जाते हैं।

एक दूसरे का साथ

हार्दिक और नताशा हमेशा एक दूसरे का साथ देते हैं, जो एक कपल के लिए पॉजिटिव साइन है।

खुशी के साथी

एक परफेक्ट कपल वही होता है, जो सुख-दुख दोनों में साथ रहे और ये निशानी इस कपल में दिखती है।

सपोर्टिव कपल

दोनों एक दूसरे के करियर को और फैसले को हमेशा सराहते हैं।

एक दूजे के लिए

नताशा और हार्दिक को देख कर लगता है, जैसे यह जोड़ी कई जन्मों से साथ है।

ब्यूटीफुल कपल

दोनों एक दूसरे के साथ बेहद सुंदर लगते हैं।

प्यार

हार्दिक और नताशा को देखकर लगता है कि दोनों के बीच प्यार बेशुमार है।

प्रपोज

हार्दिक ने नताशा को बड़े ही अनोखे अंदाज में प्रपोज किया था। प्रपोजल का वीडियो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हुआ था।

Photo Credit: Instagram