Chhath Puja 2024: छठी मैया को कौन-से व्यंजन प्रिय हैं?


By Farhan Khan06, Nov 2024 11:44 AMjagran.com

छठ पूजा का पर्व

छठ पूजा का पर्व हिन्दू धर्म में विशेष आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस पर्व में सूर्य देवता और छठी मैया की पूजा का महत्व है।

सूरज की उपासना करना

छठ पूजा में भक्त सूरज की उपासना कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना करते हैं।

प्रसाद का महत्व

छठ पूजा की हर रसम, हर रीति-रिवाज का एक अलग महत्व होता है और इस पूजा का प्रसाद भी बहुत खास होता है।

छठी मैया के प्रिय व्यंजन

आज हम आपको बताएंगे कि छठी मैया को कौन-से व्यंजन बेहद प्रिय हैं? आइए इन व्यंजनों के बारे में विस्तार से जानें।

ठेकुआ प्रसाद

ठेकुआ के बिना छठ पूजा को अधूरा मन जाता है। यह एक तरह की मिठाई होती है, जो सूर्य देव को अर्पण की जाती है।

केसर लड्डू

केसर लड्डू छठ पूजा के दौरान बनाए जाते हैं। इन लड्डूओं को छठ मैया को अर्पण किया जाता है और ये लड्डू समृद्धि का प्रतीक है।

चावल की खीर

चावल की खीर छठ पूजा में बहुत अहम होती है, जो कि छठ मैया को अर्पित की जाती है। यह खाने में भी काफी टेस्टी होती है।

कद्दू की सब्जी

कद्दू की सब्जी भी छठी मैया के प्रिय व्यंजनों में से एक है। इस सब्जी को बिना प्याज और लहसुन के बनाया जाता है, ताकि उसकी शुद्धता बनी रहे।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com