चेतना पांडे ने हाल में इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट लुक की कई तस्वीरें शेयर की हैं।
एक्ट्रेस ने शिफॉन की शार्ट ड्रेस संग लांग बूट पेयर करके खुद को स्टाइलिश लुक दिया है।
विंटर्स पार्टी के लिए डीवा का ये ओवरऑल लुक बेस्ट है।
एक्ट्रेस के हाई बन के साथ उनके बेंग लुक हेयर डीवा के ऑउटफिट पर काफी सूट कर रहे हैं।
वही इस स्टाइलिश लुक संग डीवा के किलर पोज फैंस को मदहोश कर रहे हैं।
चेतना फेमस रियलिटी शो खतरों के खिलाडी 12 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं।