Chetna Pande का शार्ट ड्रेस संग लॉन्ग बूट में दिखा 'मॉडर्न लुक'


By Shradha Upadhyay08, Dec 2022 05:00 PMjagran.com

लेटेस्ट लुक

चेतना पांडे ने हाल में इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट लुक की कई तस्वीरें शेयर की हैं।

मॉडर्न लुक

एक्ट्रेस ने शिफॉन की शार्ट ड्रेस संग लांग बूट पेयर करके खुद को स्टाइलिश लुक दिया है।

विंटर्स पार्टी

विंटर्स पार्टी के लिए डीवा का ये ओवरऑल लुक बेस्ट है।

बेंग हेयरस्टाइल

एक्ट्रेस के हाई बन के साथ उनके बेंग लुक हेयर डीवा के ऑउटफिट पर काफी सूट कर रहे हैं।

किलर पोज

वही इस स्टाइलिश लुक संग डीवा के किलर पोज फैंस को मदहोश कर रहे हैं।

रियलिटी शो

चेतना फेमस रियलिटी शो खतरों के खिलाडी 12 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं।

All Photo Credit : Instagram