हनुमान जी के इन 6 नामों का जप करने से नहीं आएगी कोई विपत्ति


By Farhan Khan19, Dec 2024 02:17 PMjagran.com

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होते हैं। मंगलवार का दिन हनुमान जी के लिए होता है।

हनुमान जी की पूजा करना

मंगलवार के दिन राम परिवार संग हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है।

घर में आएगी खुशहाली

इससे घर में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली आती है और जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के संकटों से भी मुक्ति मिल सकती है।

हनुमान जी के इन नामों का करें जाप

आज हम आपको हनुमान जी के 06 नामों के बारे में बताएंगे। जिनका जाप करने से आपके ऊपर किसी भी प्रकार की विपत्ति नहीं आएगी।

नामों का जाप

ॐ पूर्णवैराग्यसागराय नमः। ॐ पूर्णसत्वाय नमः। ॐ पूर्णानन्दाय नमः। ॐ वेदव्यासमतानुगाय नमः। ॐ द्वैतशास्त्रप्रणेत्रे नमः। ॐ साङ्ख्यशास्त्रस्य दूषकाय नमः।

चमत्कारिक उपाय

इन नामों के जप के अलावा आप मंगलवार के दिन कुछ चमत्कारिक उपाय भी कर सकते हैं। इस दिन पूजा के बाद लाल रंग की चीजों का दान करें।

जातक की आय में वृद्धि

यह उपाय करने से मंगल दोष का प्रभाव समाप्त हो जाता है और हनुमान जी शीघ्र भी प्रसन्न होते हैं। इससे जातक की आय में वृद्धि होती है।

सकारात्मक ऊर्जा का वास

मंगलवार के दिन पूजा के समय रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

इस वेबस्टोरी में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com