सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होते हैं। सोमवार का दिन शिव जी के लिए होता है। शिव पुराण में सोमवार के दिन का विशेष उल्लेख है।
सोमवार के दिन शुभ मुहूर्त में शिव जी की पूजा-अर्चना करने से पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं। साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
सुख-समृद्धि के साथ-साथ सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। जीवन की सारी मुश्किलें समाप्त होती हैं। अन्न-धन में भी बरकत आती है।
आज हम आपको एक ऐसे मंत्र के बारे में बताएंगे, जिसे अगर आप सोमवार के दिन बोलते या जाप करते हैं, तो इससे आपकी किस्मत खुल जाएगी।
शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।। ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमहिर्बम्हणोधपतिर्बम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।।
आपको रोजाना सुबह में शिव नमस्कार मंत्र का जाप करना है। हालांकि जब आप मंत्र का जाप कर रहे हो, तो आपके मन में किसी भी तरह के नेगेटिव विचार न हो।
मंत्र के अलावा सोमवार के दिन आपको बेलपत्र, भांग और धतूरा आदि भी अर्पित करना चाहिए क्योंकि ये चीजें शिव जी को बेहद प्रिय है। शिव जी आपसे प्रसन्न हो सकते हैं।
इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com