Chaitra Navratri में करें इन मंत्रों का जाप, बरसेगा पैसा


By Ashish Mishra08, Apr 2024 04:19 PMjagran.com

चैत्र नवरात्रि

हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि में किन मंत्रों का जाप करना चाहिए?

चैत्र नवरात्रि कब है?

हर वर्ष चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है। इस साल नवरात्रि की शुरूआत 09 अप्रैल हो होगी और इसका समापन 17 अप्रैल को होगा।

मंत्र का जाप करना

जीवन में आने वाली परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे धन से जुड़ी समस्या भी दूर होने लगती है।

मां दुर्गा का मंत्र

चैत्र नवरात्रि में आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए मां दुर्गा के मंत्र ‘ॐ ह्रींग डुंग दुर्गायै नमः’ और ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’ का जाप करना चाहिए।

धन प्राप्ति के लिए मंत्र

धन की समस्या को दूर करने के लिए “दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तो:, स्वस्थै: स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि। दारिद्र्यदु:खभयहारिणि का त्वदन्या, सर्वोपकारकरणाय सदाऽऽ‌र्द्रचित्ता” मंत्र का जाप करें।

आह्वान मंत्र

चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करते समय ‘सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते’ मंत्र का जाप करना चाहिए।

पाप नाशक मंत्र

पाप का सामना कर रहे लोगों को चैत्र नवरात्रि में ‘हिनस्ति दैत्येजंसि स्वनेनापूर्य या जगत्, सा घण्टा पातु नो देवि पापेभ्यो नः सुतानिव’ मंत्र का जाप करना चाहिए।

बल प्राप्ति के लिए मंत्र

जीवन में बल प्राप्ति के लिए ‘सृष्टि स्तिथि विनाशानां शक्तिभूते सनातनि, गुणाश्रेय गुणमये नारायणि नमो स्तुते’ मंत्र का जाप करें।

पढ़ते रहें

परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए मंत्र का जाप करने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ