Chaitra Navratri में करें ये उपाय, होगा धन का आगमन


By Ashish Mishra08, Apr 2024 01:33 PMjagran.com

चैत्र नवरात्रि 2024

हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि में किन उपायों को करने से धन लाभ होता है?

चैत्र नवरात्रि कब है?

इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 09 अप्रैल 2024 से होगी और इसका समापन 17 अप्रैल को होगा। इस बीच कलश स्थापना करके मां दुर्गा की पूजा की जाती है।

चैत्र नवरात्रि के उपाय

इस दौरान मां दुर्गा की पूजा करते समय उपाय करने चाहिए। कुछ उपाय ऐसे हैं जिसे करने से जीवन में धन और वैभव की कमी नहीं होती है।

व्रत रखें

चैत्र नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रखना चाहिए। इस दौरान मां दुर्गा को उनकी प्रिय चीजों जैसे दूध से बने पदार्थ, गुड़हल के फूल और लौंग अर्पित करना चाहिए।

त्रिदेवियों की पूजा करें

चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा, माता लक्ष्मी और मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए। त्रिदेवियों की एक-साथ पूजा करने से आदिशक्ति की कृपा बनी रहती है।

नवार्ण मंत्र का जाप करें

चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए नवार्ण मंत्र 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै' का जाप करना चाहिए।

दुर्गा सप्तशती का पाठ करें

नवरात्रि के दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए। लगातार 9 दिन तक इसका पाठ करने से धन और शौहरत की कमी नहीं होती है।

धन प्राप्ति के योग

चैत्र नवरात्रि में इन उपायों को करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं। इसके अलावा परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

पढ़ते रहें

साल-भर पड़ने वाले त्योहारों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ