मां लक्ष्मी के ये नाम जपने से आएगी समृद्धि


By Farhan Khan20, Sep 2024 11:42 AMjagran.com

मां लक्ष्मी

सनातन धर्म में शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। इस दिन लक्ष्मी वैभव व्रत भी रखा जाता है।

सुख और सौभाग्य में वृद्धि

इस व्रत को करने से धन संबंधी परेशानी से मुक्ति मिलती है। साथ ही सुख और सौभाग्य में समय के साथ वृद्धि होती रहती है।

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना

ज्योतिष शास्त्र में धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी की कृपा साधक पर बरसती है।

इन नामों का करें जाप

आज हम आपको मां लक्ष्मी के नामों का जप करने के बारे में बताएंगे, जिनका जप करने से समृद्धि आ सकती है। आइए इन नामों के बारे में जानें।

करें जाप

प्रकृती, विकृती, विद्या, सर्वभूतहितप्रदा, श्रद्धा, विभूति, सुरभि, परमात्मिका, वाचि, पद्मलया, पद्मा, शुचि, स्वाहा, स्वधा

करें जाप

सुधा, धन्या, हिरण्मयी, लक्ष्मी, नित्यपुष्टा, विभा, आदित्य, दित्य, दीपायै, वसुधा, वसुधारिणी, कमलसम्भवा, कान्ता

करें जाप

कामाक्षी, क्ष्रीरोधसंभवा, क्रोधसंभवा, अनुग्रहप्रदा, बुध्दि, अनघा, हरिवल्लभि, अशोका, अमृता, दीप्ता, लोकशोकविनाशि

करें जाप

धर्मनिलया, करुणा, लोकमात्रि, पद्मप्रिया, पद्महस्ता, पद्माक्ष्या, पद्मसुन्दरी, पद्मोद्भवा, पद्ममुखी, पद्मनाभाप्रिया, रमा, पद्ममालाधरा

घर में समृद्धि के लिए इन नामों का जप जरूर करें। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com