मां गंगा के 108 नामों का करें जाप, धुल जाएंगे सारे पाप


By Farhan Khan25, Apr 2024 07:00 PMjagran.com

मां गंगा

सनातन धर्म में मां गंगा की महिमा का विस्तार से वर्णन है। मां गंगा के नाम मात्र से व्यक्ति द्वारा अनजाने में किए गए पाप नष्ट हो जाते हैं।

स्नान करना

गंगा नदी में स्नान करने से जन्म-जन्मांतर में किए गए पाप मिट जाते हैं। विशेष तिथि पर गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है।

पापों से मुक्ति

अगर आप भी अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो रोजाना नित्य कर्मों से निवृत होकर गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें।

मां गंगा के 108 नामों का जाप

इसके बाद विधि-विधान से भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा करें। इस समय पापों से मुक्ति हेतु मां गंगा के 108 नामों का मंत्र जप करें।

मंत्र का जाप

ॐ गंगायै नमः, ॐ विष्णुपादसंभूतायै नमः, ॐ हरवल्लभायै नमः, ॐ हिमाचलेन्द्रतनयायै नमः, ॐ गिरिमण्डलगामिन्यै नमः, ॐ तारकारातिजनन्यै नमः

नाम का जाप

ॐ ओंकाररूपिण्यै नमः, ॐ अनलायै नमः, ॐ क्रीडाकल्लोलकारिण्यै नमः, ॐ स्वर्गसोपानशरण्यै नमः, ॐ सर्वदेवस्वरूपिण्यै नमः, ॐ अंबःप्रदायै नमः

नाम का जाप

ॐ सगरात्मजतारकायै नमः, ॐ सरस्वतीसमयुक्तायै नमः, ॐ सुघोषायै नमः, ॐ सिन्धुगामिन्यै नमः, ॐ भागीरत्यै नमः, ॐ भाग्यवत्यै नमः

नाम का जाप

ॐ भगीरतरथानुगायै नमः, ॐ त्रिविक्रमपदोद्भूतायै नमः, ॐ त्रिलोकपथगामिन्यै नमः, ॐ क्षीरशुभ्रायै नमः, ॐ नरकभीतिहृते नमः, ॐ अव्ययायै नमः

अगर आप भी अपने सारे पाप से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इन नामों का जाप जरूर करें। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

तुलसी के ये उपाय करियर में दिलाएंगे तरक्‍की, सैलरी होगी डबल