दिवाली पर इन राज्यों में बारिश के आसार


By Mahak Singh20, Oct 2022 02:32 PMjagran.com

दिवाली

इस दिवाली का आपका मजा किरकिरा हो सकता है, दिवाली से पहले एक बार फिर मौसम बदल सकता है।

मौसम विभाग

मौसम विभाग ने आगामी 24 और 25 अक्‍टूबर को मौसम बदलने के संकेत दिए हैं।

इन दिनों होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 23, 24 और 25 अक्टूबर को बारिश हो सकती है।

दिवाली के दिन मौसम

वाराणसी में मौसम विभाग ने 24 और 25 अक्टूबर को बादल छाए रहने के संकेत दिए हैं, इस दौरान तापमान भी अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री रहने का अनुमान है।

समुद्री तूफान की चेतावनी

बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग ने कई तटीय राज्यों को चेतावनी जारी की है, माना जा रहा है कि यह चक्रवात इस साल के मानसून सीजन का पहला चक्रवात है।

बारिश के साथ बर्फबारी का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में जहां बारिश होगी वहीं अगले दो-तीन दिनों में बर्फबारी होने वाली है।

बेंगलुरु में जन-जीवन अस्त व्यस्त

बेंगलुरू में लगातार हो रही बारिश से शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं, यहां से पानी निकलने में कई दिन लगेंगे।