केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले तोहफा देने का ऐलान किया है। सरकार ने कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस का ऐलान किया है।
वित्त मंत्रालय ने अपने आदेश में अर्धसैनिक बलों समेत ग्रुप-सी और नॉन गजेटेड ग्रुप-बी पोस्ट के लिए मंजूरी दी है।
सरकार ने अधिकतम 7,000 रूपये की अधिकतम सीमा के साथ बोनस की मंजूरी दी है। दिवाली से पहले कर्मचारियों को यह तोहफा प्राप्त होगा।
इससे केंद्र सरकार के करीब 28 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। इन लोगों को दिवाली के अवसर पर यह धनराशि प्राप्त होगी।
केंद्र सरकार मंहगाई भत्ता बढ़ाने का विचार कर रही है। इससे कर्मचारियों को और लाभ मिलने की उम्मीद है।
इसके तहत मंहगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। इसके साथ ये भत्ता बढ़कर 46 प्रतिशत होने की संभावना है।
केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि बोनस के लाभार्थी केवल वही लोग होंगे, जिन्होंने इस वित्तीय वर्ष के दौरान 6 महीने काम किया है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM