Coconut Oil का इन 6 तरीकों से करे प्रयोग, स्किन करेगी ग्लो


By Abhishek Pandey07, Dec 2022 04:04 PMjagran.com

बाल टूटने की समस्या

शैम्पू से बाल धुलने से पहले Coconut Oil को बालों में लगाए, यह आपके बाल टूटने की समस्या को कम करने में मदद करेगा।

मेकअप रिमूव करने में कारगर

Coconut Oil मेकअप रिमूव करने में मदद करता है, यह मेकअप के कण और गंदगी को आसानी से निकाल देता है।

स्किन का रूखापन खत्म करने में उपयोगी

स्किन का रूखापन खत्म करने में नारियल का तेल बहुत उपयोगी माना जाता है। इसे रोजाना लगाने से स्किन का रूखापन कम होता है और स्किन ग्लो करती है।

चेहरे की झर्रियों को कम करने में उपयोगी

नारियल के तेल में एंटी एंजिग गुण पाए जाते हैं। जो चेहरे से विषाक्त पदार्थों को हटाने का काम करते हैं। इसके इस्तेमाल से झुर्रियों को कम करने का फायदा मिलता है।

एक्ने को दूर करने में उपयोगी

नारियल तेल में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो कि एक्ने और मुहांसे आदि से मुक्त करने का काम करते हैं।

सनबर्न से बचाने में उपयोगी

नारियल तेल का इस्तेमाल आपकी स्किन को सनबर्न से बचाने के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है, स्किन पर नारियल का तेल लगाने पर यह सनस्क्रीन की तरह काम करता है।

स्कीन का ग्लो बढ़ाने में कारगर

नारियल का तेल विटामिन ई और ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो कि स्किन को चमकदार और बेहतर मदद करता है।