कई बार लोगों के आधे सिर में दर्द होता है। इस दर्द से राहत पाने के लिए अजवाइन के घरेलू उपाय को करना चाहिए। ये उपाय काफी कारगर साबित हो सकते हैं।
कई बार सिर दर्द काफी बढ़ जाता है। इस दौरान दवा खाने के बाद भी आराम नहीं मिल पाता है। इससे राहत पाने के लिए अजवाइन के घरेलू उपाय को अपनाना चाहिए।
लोगों को सर्दी-जुकाम की समस्या होने पर आधे सिर में दर्द होने लगता है। इससे राहत पाने के लिए अजवाइन के पानी को गर्म करके उससे गरारे करना चाहिए।
आधा लीटर पानी में 1 चम्मच अजवाइन डालकर गर्म कर लें। इसके बाद इस पानी को झानकर दिन में 2-3 बार पीते रहें। ऐसा करने से सिर दर्द से राहत मिलने लगता है।
कई बार लोगों को गैस की समस्या होने पर सिर दर्द होने लगता है। इस दौरान अजवाइन चबाना अच्छा माना जाता है। इससे पाचन बेहतर होने लगात है और सिर दर्द से छुटकारा मिलता है।
अक्सर लोग दिन की शुरुआत चाय से करते हैं। सिर दर्द से बचने के लिए चाय में अजवाइन मिलाकर पीना चाहिए। इससे तनाव भी दूर होने लगता है।
तवे पर कुछ लौंग के गर्म करके इसकी कलियों को रूमाल में मिला बांध लें। दिन में इसे सूंघते रहने से सिर दर्द से राहत की समस्या दूर होने लगती है।
कई बार तनाव के चलते सिर दर्द की समस्या होने लगती है। इससे बचने के लिए लोगों से बातें करना चाहिए और अपनी मनपसंद के गाने सुनाना चाहिए।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ