देवर की शादी में भाभी का होगा जलवा, ट्राई करें Ami Patel की ड्रेसेस


By Akshara Verma28, Nov 2024 03:29 PMjagran.com

फैशन डिजाइनर Ami Patel

Ami Patel एक फेमस फैशन डिजाइनर हैं, जिनकी ड्रेसेज सेलिब्रिटीज के साथ लोगों को भी काफी अट्रैक्ट करती हैं। ससुराल में हर भाभी का सपना होता है कि वो अपने देवर की शादी में सबसे खूबसूरत , स्टाइलिश और सुंदर लगे। अगर आपका भी ऐसा मानना है, तो आप Ami Patel की ट्रेंडिंग और स्टाइलिश ड्रेसेज को अपने देवर की पार्टी में पहनकर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

फुल स्लीव्स डिजाइनर ब्लाउज विद लहंगा

यह लहंगा देखने में ही काफी रॉयल लुक दे रहा है। आप इस स्टाइल को हैवी ज्वेलरी और डार्क न्यूड मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं।

स्टाइलिश ड्रेस विद एलिगेंट लुक

इस स्टाइलिश ड्रेस को आप अपने देवर की शादी में पहनकर जा सकती हैं। इसका लुक काफी एलिगेंट लग रहा हैं। हर बार साड़ी और लहंगे को छोड़कर आप इस डिजाइनर ड्रेस को पहन कर शादी में आग लगा सकती हैं।

मल्टी कलर लहंगा

अगर आप कुछ हैवी नहीं पहना चाहती हैं, तो यह एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। आप इस लहंगे पर गोल्ड की हैवी ज्वेलरी स्टाइल करके इस लहंगे में बिजल‍ियां बिखेर सकती हैं।

शाइनी साड़ी विद एलिगेंट लुक

जाह्नवी कपूर की एलिगेंट साड़ी डिजाइन आपको शादी में एक क्लासी लुक देगी। यह साड़ी का डिजाइन इतना अट्रैक्टिव और शिमरी है कि यह आपको पूरी शादी में सबसे अलग दिखाएगी। साथ ही, सबकी नजर सिर्फ आप पर ही रहेंगी। आप इस साड़ी के साथ टाइट बन और लूज बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

डिजाइनर लहंगा विद कॉस्ट ब्लाउज

आजकल ये लहंगे ट्रेंड में है। इनका फैशन धीरे-धीरे काफी डिमांड में आ रहा है। आप इससे लेटेस्ट डिजाइन के लहंगे को देवर की शादी में पहनकर फ्लॉन्ट कर सकती हैं। इस लुक को देखकर सारे रिश्तेदार आपको देखते ही रह जाएंगे।

रॉयल डिजाइनर साड़ी लुक

इस लाल साड़ी को आप आराम से शादी में पहन सकती हैं। अगर आप अपने देवर की शादी की स्पॉट लाइट बनना चाहती हैं, तो इस साड़ी के साथ हैवी डिजाइनर गोल्डन ज्वेलरी पहन सकती हैं।

भाई जैसे देवर की शादी में अगर आपको लगना है सबसे खूबसूरत, तो ट्राई करें Ami Patel की अट्रैक्टिव और स्टाइलिश डिजाइनर ड्रेसेस। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@stylebyami)