खाने के बाद पेट में दर्द क्यों होता है?


By Farhan Khan30, Jun 2024 01:30 PMjagran.com

खाने के बाद पेट में दर्द होना

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कुछ लोगों को खाने के बाद पेट में दर्द की शिकायत हो सकती है। इसके चलते और बीमारियां होने लगती हैं।

आखिर क्यों होता है खाने के बाद पेट में दर्द?

आज हम आपको यही बताएंगे कि आखिर खाने के बाद पेट में दर्द क्यों होता है? आइए इसके बारे में जानें।

एसिडिक फूड्स का सेवन

खाना खाने के दौरान कभी भी एसिडिक फूड्स भूल से भी न खाएं। यह आपके पेट के दर्द का कारण बन सकता है।

फलों का रस

एसिडिक फूड्स में फलों का रस, प्रॉसेस्ड पनीर, टमाटर आदि शामिल होते हैं। ऐसे में इन चीजों से बचें।

पेट से जुड़ी परेशानियां

अगर आपको पेट संबंधित किसी भी प्रकार का कोई रोग हैं, तो इस बात की पूरी संभावना है कि खाने के बाद आपके पेट में दर्द हो सकता है।

खाने के तुरंत बाद पानी पीना

खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने से भी पेट में दर्द हो सकता है। ऐसे में आधा या एक घंटे बाद पानी पिएं।

फूड पॉइजनिंग के कारण

एक रिपोर्ट में यह बात निकलकर सामने आई है कि फूड पॉइजनिंग के कारण भी आपके पेट दर्द हो सकता है।

ज्यादा खा लेना

अगर आप जरूरत से ज्यादा खाते हैं, तो यह खाने के बाद पेट में दर्द का कारण बन सकता है।

खाने के बाद अगर आपके भी पेट में दर्द होता है, तो इन बातों का ध्यान रखें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com