टी20 क्रिकेट का सबसे रोमांचक और कम समय में खेला जाने वाला फॉर्मेट है। इस खेल में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं।
क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबसे सफल कप्तानों की बात करेंगे। ऐसे कप्तान जिन्होंने अपनी कप्तानी में सर्वाधिक टी20 मुकाबले जीते हैं।
इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं। रोहित ने 62 टी20 मैचों में कप्तानी की और 50 मुकाबलों में जीत दर्ज की।
वहीं, बाबर आजम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। बाबर ने 85 मुकाबलों में 48 में जीत दर्ज की है। वहीं, 29 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
इस लिस्ट में युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा तीसरे स्थान पर हैं। मसाबा ने बतौर कप्तान 60 टी20 मैच खेले हैं और 45 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने 52 मैचों में 42 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने 72 मुकाबलों में 42 में जीत दर्ज की है।
एम एस धोनी को कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है। धोनी ने टी20 के 72 मुकाबलों में 41 में जीत दर्ज की है।
इस लिस्ट में आस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच छठे स्थान पर हैं। फिंच ने 76 मुकाबलों में कप्तानी की है और इस दौरान 40 मैचों में सफलता अर्जित की है।
टी20 में इन कप्तानों ने सर्वाधिक मुकाबले जीते हैं। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com