टेस्ट क्रिकेट ऐसा फॉर्मेट है, जिसमें बल्लेबाज अपना पूरा समय लेकर खेलता है। यह क्रिकेट के सबसे लम्बा खेला जाना वाला फॉर्मेट है।
इस फॉर्मेट में कुछ ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं। इतिहास में इनका नाम सदा के लिए दर्ज हो गया।
आज हम आपको कुछ ऐसे ही बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया। आइए इन बल्लेबाजों के बारे में जानें।
वीरेंद्र सहवाग ने साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में सिर्फ 278 गेंदों पर अपना तिहरा शतक लगा दिया था।
ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 362 गेंदों में तिहरा शतक जड़ा था।
टीम इंडिया के प्लेयर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 381 गेंदों में तिहरा शतक जड़ने का कारनामा करके दिखाया था।
यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर और वेस्ट इंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ 333 रनों की बड़ी पारी खेली थी।
इन बल्लेबाजों ने टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com