आज हम आपको कैंसर के कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताएंगे, जो रात में दिखाई देते हैं। आइए इन लक्षणों के बारे में विस्तार से जानें।
शरीर के किसी हिस्से में होने वाले दर्द को कभी-भी इग्नोर नहीं किया जाना चाहिए। क्योंकि दर्द इस बात का संकेत देते हैं कि शरीर में कुछ तो गलत हो रहा है।
अगर आप शरीर में दर्द महसूस कर रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जांच कराने के लिए जाएं, क्योंकि अगर ये किसी बीमारी की वजह से हो रहा है तो इसका समय पर पता चल जाएगा।
अगर आपका वजन बिना किसी मेहनत या कोशिश के घट रहा है तो इसे हल्के में न लें. क्योंकि कई बार वजन किसी बीमारी से पीड़ित होने की वजह से भी गिरने लगता है।
वजन घटने की समस्या पेट और थायराइड की प्रॉब्लम और कैंसर की वजह से भी पैदा हो सकती है। ऐसे में अचानक होने वाले वेट लॉस को हल्के में न लें।
गांठ एक ऐसा लक्षण है, जो कैंसर के मामलों में सबसे ज्यादा देखा जा सकता है. ज्यादातर मरीज शरीर की गांठों की वजह से ही कैंसर की बीमारी को पकड़ पाते हैं।
अगर आप अपने शरीर के किसी हिस्से में कोई गांठ महसूस कर रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से अपनी जांच कराएं। क्योंकि ये कैंसर भी हो सकता है।
स्किन पर होने वाले कुछ बदलाव भी आपको कैंसर का संकेत दे सकते है, जैसे कोई घाव बनना, अजीबोगरीब तिल पैदा होना, स्किन के कलर या साइज में चेज आना, खुजली होना या खून निकलना आदि।
अगर आपको भी यह संकेत नजर आ रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाए। बिल्कुल भी देरी न करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com