इन ट्रेंडी साड़ियों से पाएं हर एक मौके पर अलग और खूबसूरत लुक


By Priyanka Singh28, Mar 2023 12:13 PMjagran.com

ओम्ब्रे साड़ी

ओम्ब्रे साड़ी को डुअल टोन साड़ी भी कहते हैं, जिसमें दो अलग-अलग कलर्स होते हैं। यह साड़ी बहुत ही इनोवेटिव तरीके से बनाई जाती है जिससे साड़ी में कलर्स, वर्क सब अमेजिंग लगे।

ऑर्गेन्जा साड़ी

ऑर्गेन्जा साड़ी हाल-फिलहाल का सबसे खूबसूरत और हॉट ट्रेंड है। सिल्क लुक की वजह से पहनने पर ये रॉयल भी लगती है। इस फैब्रिक की साड़ियां बहुत ही लाइटवेटेड होती हैं।

थिन बॉर्डर साड़ी

शादी से लेकर ऑफिस इवेंट्स या कॉलेज में फेस्ट तक के लिए थिन बार्डर वाली साड़ियां हैं परफेक्ट च्वॉइस। पतली बॉर्डर वाली साड़ियां पहनकर आप बटोर सकती हैं हर किसी का अटेंशन।

शिफॉन साड़ी

फ्लोरल, जियोमेट्रिक, पोल्का डॉट्स जैसे अलग-अलग डिजाइन वाली शिफॉन की साड़ियां आपको यंग और स्टाइलिश लुक देती हैं। डे आउटिंग और डेट नाइट के लिए शिफॉन की साड़ी है बेस्ट ऑप्शन।

चिकनकारी साड़ी

चिकनकारी साड़ी थोड़ी हैवी होती हैं लेकिन लाइट कलर्स पर चिकन के काम वाली इस साड़ी में आप ही रहेंगी सेंटर ऑफ अट्रेक्शन।

नेट साड़ी

नेट की साड़ियों का ट्रेंड पुराना नहीं हुआ है ये आज भी फैशन में इन हैं। तो अपने वॉर्डरोब में नेट की साड़ी भी जरूर शामिल करें।