दिवाली पर पटाखा जलाने पर जुर्माना और जेल दोनो हो सकती है, जानें नियम


By Abhishek Pandey21, Oct 2022 04:08 PMjagran.com

बैन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पटाखा जलाने पर पहले ही बैन है।

जुर्माना और सजा का प्रावधान

लेकिन अब सरकार ने अब पटाखा जलाने पर सजा और जुर्माने दोनो का ऐलान कर दिया है।

200 रुपये का जुर्माना

सरकार के अनुसार अगर राष्ट्रीय राजधानी में कोई भी पटाखे फोड़ता पाया गया तो 200 रुपये के जुर्माने का भी प्रावधान है।

जेल

जुर्माने के अतिरिक्त पटाखा फोड़ने पर 6 महीने की जेल भी हो सकती है।

स्टोर करने पर सरकार की नकेल

पटाखे की बिक्री करने वाले और स्टोर करने वाले दोनों पर सरकार ने नकेल कसी है।

बिक्री करने पर जुर्माना

पकड़े जाने पर उन्हे 5000 हजार का जुर्माना और 3 साल की जेल भी हो सकती है।

408 टीमों का गठन

ये प्रतिबंध प्रभावी रुप से काम कर सकें, इसके लिए 408 टीमों का गठन किया गया है।

कब तक रहेगा बैन

पटाखों पर बैन का आदेश अगले साल 1 जनवरी तक लागू रहेगा।