Makar Sankranti पर नूर बढ़ा देंगे Sharvari के ये बन हेयर स्टाइल


By Akshara Verma06, Jan 2025 01:30 PMjagran.com

Sharvari Wagh के स्टनिंग बन हेयर स्टाइल

मकर संक्रांति का पर्व कुछ ही दिनों में आने वाला है। इस दिन महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए साड़ी के साथ पर बन हेयर स्टाइल बनाना पसंद करती हैं। अगर आप खूबसूरत लुक के लिए एक्ट्रेस Sharvari Wagh के बन हेयर स्टाइल्स को कॉपी कर सकती हैं।

मैसी बन

इस हेयर स्‍टाइल को बनाकर मकर संक्रांति पर यंग गर्ल्स और नई नवेली महिलाएं साड़ी में खूबसूरत दिखेंगी। यह स्टाइल देखने में बेहद क्लासी है।

क्लासिक बन

एक्ट्रेस ने बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए खूबसूरत साड़ी पर यह क्लासी बन बनाया है। लहंगे में चार चांद लगाने के लिए लड़कियां इस हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

फ्रेंच ट्विस्टेड बन

एक्ट्रेस का यह स्टाइल बेहद अट्रैक्टिव लग रहा है। इस फ्रेंच हेयर स्टाइल को उन्होंने क्लासी फॉर्मल लुक के साथ बनाया है।

लो बन हेयर स्टाइल

यह लो बन स्टाइल आपको प्रिंसेस जैसा लुक देगा। एक्ट्रेस के इस खूबसूरत हेयर स्टाइल को आप अपनी शिमरी साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।

स्लीक बन

आजकल एक्ट्रेस का स्लीक बन हेयर स्टाइल बेहद ट्रेंड कर रहा है। लड़कियां साड़ी से लेकर स्टाइलिश बॉडीकॉन ड्रेसेज पर इस बन को कॉपी करना पसंद करती हैं। यह देखने में बेहद क्लासी है।

डबल बन हेयर स्टाइल

Sharvari का यह डबल बन हेयर स्टाइल काफी सिंपल और अच्छा लुक दे रहा है। इस स्टाइल को आप मकर संक्रांति पर गजरा लगाकर स्टाइल कर सकती हैं।

टाइट बन

क्लासी और सिंपल लुक के लिए एक्ट्रेस बालों में बन हेयर स्टाइल बनाना पसंद करती हैं। आप भी इस बन स्टाइल को हेयर एक्सेसरीज लगाकर अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

Makar Sankranti पर स्टनिंग लुक पाने के लिए आप एक्ट्रेस के इन क्लासी बन हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit : Instagram (@sharvari)