वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आम बजट पेश किया। आइए जानते हैं कि इस बजट में आम लोगों के लिए क्या खास है?
बजट 2025 में मिडिल क्लास के लोगों को बड़ी राहत दी गई। इस बजट में कई रोजमर्रा की चीजें सस्ती हुई हैं। वहीं, किसानों के लिए भी खास बजट रखा गया है।
वित्त मंत्री निर्मला ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि सामान्य आय वाले 12 लाख रुपये तक के करदाताओं को टैक्स नहीं देना होगा। इन लोगों को टैक्स से राहत दी गई है।
वित्त मंत्री ने कहा कि टीडीएस की कटौती की दरों और सीमा को कम किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज पर टीडीएस की सीमा को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख और 2.40 लाख रुपये की वार्षिक सीमा को बढ़ाकर 6 लाख कर दिया गया है।
बजट 2025 में किसानों के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं। वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का एलान किया है। इसके साथ ही, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख कर दिया गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लिथियम आयन बैट्री के दाम घटेंगे, जिससे EV बाइक-स्कूटी के दाम कम हो सकते हैं। मोबाइल के दामों में कमी होने की उम्मीद है।
वित्त मंत्री ने कहा कि कपड़े के सामान सस्ते होंगे। वहीं, घरेलू उपकरणों को भी सस्ता करने की बात कही गई है। इसके साथ ही, घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए 37 दवाओं को छूट दी गई है।
वित्त मंत्री ने IIT में 6500 सीटें बढ़ाने की बात कही है। वहीं, युवाओं को सस्ता लोग देने का एलान किया गया है। इसके अलावा, स्टार्ट-अप के लिए भी बजट बढ़ाया गया है।
बजट में लिए गए महत्वपूर्ण के बारे में जानने समेत बिजनेस से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ