सनातन धर्म में मोक्षदा एकादशी का खास महत्व है। हर महीने में 2 एकादशी तिथि पड़ती है। मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जाता है।
सनातन पंचांग के अनुसार, मोक्षदा एकादशी 22 दिसंबर को है। इस तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था।
इस शुभ अवसर पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। मोक्षदा एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को सभी दुखों से निजात मिलती है।
अगर आप भी अपने जीवन में खुशहाली, शांति और आय में वृद्धि चाहते हैं, तो मोक्षदा एकादशी के दिन 4 चीजें घर जरूर ले आएं।
मोक्षदा एकादशी के दिन सफेद हाथी की मूर्ति घर ले आएं। मान्यता के अनुसार, सफेद हाथी की प्रतिमा घर में रखने से वास्तु दोष दूर होता है। सफेद हाथी भगवान विष्णु जी का प्रिय है।
अगर आप घर की सुख-समृद्धि को हमेशा बरकरार रखना चाहते हैं, तो मोक्षदा एकादशी के अवसर पर कामधेनु गाय की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना करें।
भगवान विष्णु जी के 10 अवतारों में से प्रथम अवतार मत्स्य हैं। अतः मोक्षदा एकादशी के दिन चांदी से बनी मछली की मूर्ति घर ले आएं और उसे घर की उत्तर दिशा में स्थापित करें।
धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि एकादशी के दिन माता तुलसी की पूजा-अर्चना करने से भगवान विष्णु जी प्रसन्न होते हैं। तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com