फंक्शन में लहंगे और साड़ी संग अट्रैक्टिव और हॉट लुक लेने के लिए आप एक्ट्रेस Disha Patani के क्लासी ब्रालेट ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। आइए नजर डालते हैं एक्ट्रेस के ब्लाउज डिजाइन पर।
यंग गर्ल्स पार्टी में गॉर्जियस लुक कैरी करने के लिए एक्ट्रेस के मिरर और एंब्रॉयडरी ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं।
दिशा ने स्लिट साड़ी के साथ डिजाइनर ब्रालेट ब्लाउज को स्टाइल किया है, जिसमें में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप सिंपल साड़ी के साथ इस ब्लाउज को पहनें।
आप साड़ी और लहंगे में फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए दिशा के इस वन शोल्डर ब्रालेट ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। साथ ही, यह ब्लाउज आपकी ब्रेस्ट को अट्रैक्टिव लुक देगा।
आप डिजाइनर साड़ी के साथ एक्ट्रेस के हैवी एंब्रॉयडरी ब्रालेट ब्लाउज को पहनकर रॉयल लुक कैरी कर सकती हैं। महफिल में यह आपको गॉर्जियस लुक देगा।
रॉयल लुक लेने के लिए आप शादी में हैवी लहंगे के साथ एक्ट्रेस के इस स्वीटहार्ट नेक ब्रालेट ब्लाउज को कॉपी करें। यह आपको महारानी जैसा लुक भी देगा
Disha Patani इस स्टाइलिश पिंक ट्यूब ब्रालेट ब्लाउज में गार्जियस लग रही हैं। यंग गर्ल्स इस ब्लाउज को सिंपल और लाइट साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Disha Patani का यह स्टाइलिश ब्लाउज आपके साड़ी और लहंगे के लुक में चार- चांद लगा देगा। आप टेलर से ऐसे ब्लाउज को जरूर बनवाए।
महफिल में हॉट और सेसी लुक के लिए आप एक्ट्रेस के इन ब्लाउज डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@dishapatani)