जिम प्लेलिस्ट में शामिल करें ये 7 गाने, मिलेगा मोटीवेशन


By Akanksha Jain04, Oct 2023 03:32 PMjagran.com

जिम मोटिवेशन

अगर आप जिम या फिर एक्सरसाइज के दौरान मोटिवेट और एनर्जेटिक महसूस करना चाहते हैं तो आज हम अपनी प्लेलिस्ट में ये गाने शामिल करें।

कर हर मैदान फतेह

फिल्म संजू का गाना कर हर मैदान फतेह और एक्सरसाइज के दौरान सुनें। इस गाने से आपको और मेहनत करने का जुनून मिलेगा।

जिंदा

भाग मिल्खा भाग का गाना जिंदा भी आप अपनी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल करें। ये गाना आपके अंदर जुनून भर देगा।

ब्राउन मुंडे

अगर आपको एपी डिल्लो को सुनना पसंद है तो आप सिंगर की प्लेलिस्ट को अपने वर्कआउट का हिस्सा बना सकते हैं।

झूमे जो पठान

शाह रुख खान की फिल्म पठान का गाना झूमे जो पठान को सुनकर हर किसी को मोटिवेट फील होने लगता है।

जिंदा बंदा

फिल्म जवान का गाना जिंदा बंदा भी काफी ज्यादा एनरजेटिक गाना है। आप इन फिल्मों को प्लेलिस्ट में शामिल करें। 

कर गई चुल्ल

एक्सरसाइज करते करते अगर डांस करने का मन करें तो आप कपूर एंड सन्स का गाना कर गई चुल्ल भी सुने।

उड़ता पंजाब

फिल्म उड़ता पंजाब का गाना उड़ता पंजाब भी काफी ज्यादा एनरजेटिक है। आप भी इस गाने को जरूर सुनें।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ