बॉलीवुड किंग के 9 क्लासी और एलिगेंट लुक्स


By Akshara Verma13, May 2025 09:00 PMjagran.com

बॉलीवुड किंग के क्लासी लुक्स

Shah Rukh Khan का नाम बॉलीवुड में एक बेहतरीन एक्टर के रूप में लिया जाता है। बॉलीवुड किंग ने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों को दिवाना कर रखा है। आइए नजर डालते हैं एक्टर के स्टनिंग लुक्स पर।

कुल आउटफिट

एक्टर ने बैगी पैंट्स के साथ स्वेटशर्ट स्टाइल किया है, जिसमें वह हॉट लग रहे है। आप कॉलेज या नॉर्मल हैंगआउट पर हैंडसम दिखने के लिए इस लुक को कॉपी करें।

स्टाइलिश लुक

गॉर्जियस दिखने के लिए एक्टर का यह स्टाइलिश लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। यह आपको एलिगेंट के साथ हॉट लुक देगा। साथ ही, एक्टर की जैकेट काफी रॉयल लुक दे रही है।

ब्लेजर लुक

पर्सनैलिटी को हॉट और बॉसी दिखाने के लिए आप एक्टर के आउटफिट को कॉपी कर सकते हैं। बॉलीवुड किंग का ब्लेजर काफी रॉयल लुक दे रहा हैं।

हॉट लुक

Shah Rukh इस स्टाइलिश और क्लासी लुक देने वाले ब्लेजर लुक में बेहद हॉट लग रहे है। आप शादी में आउटफिट को कैरी करके हैंडसम लुक ले सकते हैं।

क्लासी लुक

पार्टी में हैंडसम दिखने के लिए एक्टर का यह आउटफिट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। साथ ही, सिल्वर ब्रेसलेट आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

बॉसी हॉट लुक

मॉडल जैसा लुक कैरी करने के लिए एक्टर के आउटफिट के साथ-साथ चेहरे की शार्पनेस को भी कॉपी करें। एक्टर का यह ग्रे ब्लेजर लुक देखने में एलिगेंट के साथ अट्रैक्टिव लग रहा है।

आप बॉलीवुड किंग के इन हॉट और एलिगेंट लुक्स को ट्राई कर सकते हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@iamsrk)