कोरियन फिल्म की रीमेक हैं ये बॉलीवुड मूवीज


By Akanksha Jain26, May 2023 03:02 PMjagran.com

कोरियन रीमेक

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जो हॉलीवुड की या फिर साउथ फिल्मों की रीमेक हैं। आज हम आपको वो फिल्में बताएंगे जो कोरियन फिल्मों की रिमेक है।

बर्फी

इलियाना, प्रियंका और रणबीर कपूर की फिल्म बर्फी को लोगों ने बहुत प्यार दिया। ये फिल्म कोरियन फिल्म Lover’s Concerto की रीमेक है।

भारत

कटरीना कैफ, सलमान खान की ये फिल्म कोरियन फिल्म Ode to My Father की रीमेक है, हालांकि भारत बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

आवारापन

फिल्म आवारापन की कहानी को लोगों ने बहुत पसंद किया था। बता दें कि ये फिल्म कोरियन फिल्म A Bittersweet Life की रीमेक है।

एक विलेन

श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म एक विलेन की कहानी भी कोरियन फिल्म I Saw the Devil से मिलती जुलती है।

दो लफ्जों की कहानी

फिल्म दो लफ्जों की कहानी भी कोरियन फिल्म Always की रीमेक है। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी प्यार दिया था।

धमाका

कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका की कहानी भी कोरियन फिल्म से ली गई थी, जिसका नाम The Terror Live था।

राधे

सलमान खान की फिल्म राधे को लोगों ने कुछ ज्यादा खास प्यार नहीं दिया लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टर की ये फिल्म The Outlaws की रीमेक है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ