'अनुपमा' का ट्रेंडी साड़ी ब्लाउज कलेक्शन


By Shradha Upadhyay26, May 2023 02:46 PMjagran.com

अनुपमा फेम

अनुपमा सीरियल फेम रुपाली गांगुली का हर लुक बेहद शानदार होता है।

इंडियन लुक की दीवानी

इंडियन लुक की दीवानी अक्सर अपने देसी लुक के साथ एक्पेरिमेंट करती रहती हैं।

ट्रेंडी ब्लाउज साड़ी लुक

आज हम आपको अनुपमा के ट्रेंडी ब्लाउज लुक्स दिखाने जा रहे हैं।

प्लेन साड़ी संग शिमरी ब्लाउज

रुपाली का ये ग्रीन कलर प्लेन एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी संग शिमरी फूल स्लीव्स ब्लाउज लुक बेहद स्टाइलिश लुक दे रहा है।

कॉटन साड़ी

समर में इस तरह की लाइट कॉटन साड़ी संग हाफ स्लीव्स ब्लाउज काफी डिसेंट लुक देती है।

प्रिंटेड साड़ी कट स्लीव्स वर्क ब्लाउज

इस ब्लैक कलर की प्रिंटेड साड़ी के साथ हेवी वर्क कट स्लीव्स ब्लाउज लुक परफेक्ट है।

पफ स्लीव्स

इस तरह का पफ स्लीव्स ब्लाउज भी काफी ब्यूटीफुल लुक देता है।

नेटिड स्लीव्स

प्रिंटेड साड़ी के साथ आप इस तरह की नेटिड स्लीव्स काफी स्मार्ट लुक देती है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ