बॉलीवुड की इन फिल्मों ने साल 2022 में किया 100 करोड़ा का आंकड़ा पार


By Arbaaj03, Dec 2022 06:21 PMjagran.com

द्दश्यम 2

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म् बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है, द्दश्यम फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पारा कर चुकी हैं।

गंगूबाई काठियावाड़ी

आलिया की साल 2022 की पहली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी भी 100 करोड़ के आंकड़े को पारा करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं।

ब्रहास्त्र

रणवीर कपूर की फिल्म ब्रहास्त्र कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 132 करोड़ की कमाई की थी।

भूल भूलैया 2

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी, कार्तिक की फिल्म ने लगभग 182 करोड़ का कलेक्शन किया था।

द कश्मीर फाइल्स

कश्मीरी पंडितो पर आधरित द कश्मीरी फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 252 करोड़ की कमाई की थी।

जुग जुग जियो

वरुण और कियारा की फिल्म जुग जुग जियो ने भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को पारा किया था।

ALL PHOTO CREDIT: INSTAGRAM