बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हाल में पॉलिटिशियन राघव चड्ढा संग शादी के बंधन में बंधी हैं। लाइट कलर के लहंगे कुंदन ज्वैलरी में डीवा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
अपने हर ऑउटफिट में कहर ढाने वाली परिणीति एथनिक लुक में बला की खूबसूरत लगती हैं। ऐसे में आज हम आपको एक्ट्रेस के इंडियन लुक्स दिखाने जा रहे हैं।
परिणीति इस ब्लैक नेटिड साड़ी कानों में बिग झुमके डीपनैक ब्लाउज में काफी गॉर्जियस लग रही हैं।
एक्ट्रेस का लाइट क्रीम कलर इंडो वेस्टर्न श्रग ड्रेस लुक आप किसी भी वेडिंग फंक्शन और फेस्टिवल पर कैरी कर सकती हैं।
परिणीति इस लाइट कलर के मिरर वर्क लहंगे नाक में नथ पहनें ब्यूटीफुल लुक दे रही हैं।
अभिनेत्री का ब्लैक स्कर्ट विद फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप लुक भी शानदार है। डीवा ने इसके साथ मल्टीलेयर चोकर से खुद को स्मार्ट लुक दिया है।
इस फ्लोरल प्रिंट सिंपल साड़ी लुक की जितनी तारीफ की जाए कम है। इसको सोबर साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने बेल्ट कैरी की है।
परिणीति चोपड़ा का हर लुक काफी स्टाइलिश होता है। फैंस भी डीवा के हर लुक पर जमकर लाइक्स और कमेंट करते हैं।