Newly Bride 'परिणीति चोपड़ा' एथनिक में लगती हैं गजब


By Shradha Upadhyay26, Sep 2023 02:49 PMjagran.com

न्यूली ब्राइड

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हाल में पॉलिटिशियन राघव चड्ढा संग शादी के बंधन में बंधी हैं। लाइट कलर के लहंगे कुंदन ज्वैलरी में डीवा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

एथनिक लुक्स

अपने हर ऑउटफिट में कहर ढाने वाली परिणीति एथनिक लुक में बला की खूबसूरत लगती हैं। ऐसे में आज हम आपको एक्ट्रेस के इंडियन लुक्स दिखाने जा रहे हैं।

ब्यूटी इन ब्लैक

परिणीति इस ब्लैक नेटिड साड़ी कानों में बिग झुमके डीपनैक ब्लाउज में काफी गॉर्जियस लग रही हैं।

इंडो वेस्टर्न

एक्ट्रेस का लाइट क्रीम कलर इंडो वेस्टर्न श्रग ड्रेस लुक आप किसी भी वेडिंग फंक्शन और फेस्टिवल पर कैरी कर सकती हैं।

मिरर वर्क लहंगा

परिणीति इस लाइट कलर के मिरर वर्क लहंगे नाक में नथ पहनें ब्यूटीफुल लुक दे रही हैं।

स्कर्ट-टॉप

अभिनेत्री का ब्लैक स्कर्ट विद फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप लुक भी शानदार है। डीवा ने इसके साथ मल्टीलेयर चोकर से खुद को स्मार्ट लुक दिया है।

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

इस फ्लोरल प्रिंट सिंपल साड़ी लुक की जितनी तारीफ की जाए कम है। इसको सोबर साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने बेल्ट कैरी की है।

स्टाइलिश लुक

परिणीति चोपड़ा का हर लुक काफी स्टाइलिश होता है। फैंस भी डीवा के हर लुक पर जमकर लाइक्स और कमेंट करते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ