बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें आज भी लोग देखना काफी पसंद करते हैं। आइए आज हम बात करेंगे ऐसी ही कुछ एवरग्रीन फिल्मों के बारे में।
बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' साल 1995 की शानदार मूवी है। इस फिल्म में राज और सिमरन की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया। सिनेमा लवर्स आज भी इस फिल्म को देखना खूब पसंद करते हैं।
इस लिस्ट में दूसरी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' जो साल 1998 में रिलीज हुई थी। यह बॉलीवुड की एवरग्रीन फिल्मों में से एक है, जिसे दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं।
सलमान खान और माधुरी दीक्षित की एवरग्रीन फिल्म 'हम आपके हैं कौन' बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। अगर आपने यह फिल्म नहीं देखी, तो आज ही जरूर देखें।
इस वीकेंड कुछ मजेदार देखना चाहते हैं, तो 'जब वी मेट' जरूर देखें। इस फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर खान की जबरदस्त स्टोरी दिखाई गई है।
साल 2006 की फिल्म 'विवाह' शाहिद कपूर ब्लॉकबस्टर फिल्म है। अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो इसे देख सकते हैं।
अगर आप कॉमेडी मूवी के शौकीन हैं, तो 'हेरा फेरी' फिल्म को सेलेक्ट कर सकते हैं। वैसे तो यह फिल्म हर सिनेमा लवर्स ने देखी होगी, लेकिन नहीं देखी तो आज ही देख लीजिए।
शाह रुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर की फिल्म 'दिल तो पागल है' बॉक्स ऑफिस पर आते ही सुपरहिट हो गई थी। यह फिल्म सिनेमा लवर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
बॉलीवुड की अन्य फिल्मों को देखते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb