जेठालाल ने टीवी के साथ बड़े पर्दे पर भी किया है राज


By Priyam Kumari03, May 2025 04:30 PMjagran.com

टीवी के Jethalal

टीवी का पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल को देखना हर कोई पसंद करता है। इस रोल को निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी काफी लंबे समय से शो में बने हुए हैं।

Dilip Joshi की फिल्में

जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने टीवी ही नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर कई फेमस स्टार्स के साथ भी काम किया है। ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं जेठालाल की फिल्मों के बारे में।

Dil Hai Tumhaara

साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल है तुम्हारा' में टीवी के फेमस एक्टर दिलीप जोशी भी नजर आएं। इस फिल्म में उन्होंने फैक्ट्री सीईओ का किरदार निभाया था।

One 2 Ka 4

टीवी के जेठालाल ने शाहरुख खान की फिल्म 'वन 2 का 4' में भी नजर आ चुके हैं। इस फिल्में एक्टर ने चंपक नामक रोल अदा किया था।

Phir Bhi Dil Hai Hindustani

दिलीप जोशी ने शाह रुख खान की फिल्म 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' में एक गुंडे का जबरदस्त रोल निभाया था। यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी।

Khiladi 420

दिलीप जोशी ने अक्षय कुमार के साथ भी काम किया है। बता दें कि उन्होंने साल 2000 की फिल्म 'खिलाड़ी 420' में सपोर्टिंग रोल निभाया था।

Hum Aapke Hain Koun

बॉलीवुड की फेमस फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में भी दिलीप जोशी में अपना जादू चलाया है। बता दें कि इस फिल्म में उन्होंने भोला प्रसाद के किरदार निभाया था।

Maine Pyar Kiya

साल 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' में भी जेठालाल नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान और भाग्यश्री के साथ काम किया। फिल्म में दिलीप ने रामू का छोटी सा रोल निभाया है।

टीवी के जेठालाल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb