Rose Day पर खिल उठेंगी आप, जब पहनकर निकलेंगी ये रेड ड्रेसेज


By Priyam Kumari02, Feb 2025 01:12 PMjagran.com

वैलेंटाइन वीक

फरवरी के दूसरे हफ्ते में वैलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है। इन दिनों की तैयारियां कई सारे लोग पहले से ही करना शुरू कर देते हैं, ताकि वो आउटफिट स्टाइल करके अच्छे नजर आएं।

रोड डे पर पहनें रेड ड्रेसेज

वैलेंटाइन वीक की शुरूआत रोड डे से होती है। इस दिन प्रेमी जोड़ों के लिए काफी खास होता है। ऐसे में अगर आप रोड डे पर पहनने के लिए कुछ खास आउटफिट की तलाश कर रही हैं, तो आज हम आपको सेलेब्स के कुछ रेड ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं, जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप भी खूबसूरत नजर आएंगी।

वन पीस ड्रेस

रोज डे पर कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं, जो आपको ग्लैमर भरा लुक भी दे, तो कंगना रनौत की ड्रेस से आइडिया लें। एक्ट्रेस ने रेड कलर की वन पीस ड्रेस पहनी है, जो उनके लुक को पार्टी परफेक्ट बना रहा है।

ऑफ शोल्डर ड्रेस

रोड डे पर तमन्ना भाटिया की ऑफ शोल्डर ड्रेस को रीक्रिएट किया जा सकता है। इस तरह की ड्रेस पार्टी या डिनर डेट के लिए बेस्ट है।

को-ऑर्ड सेट

अथिया शेट्टी रेड कलर के को-ऑर्ड सेट में काफी क्लासी लग रही हैं। अगर आप रोड डे पर सिंपल-सोबर लगना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी करें।

शॉर्ट ड्रेस

अगर आप शॉर्ट ड्रेस पहनना पसंद करती हैं, तो राशा के इस लुक को जरूर ट्राई करें। उन्होंने रेड कलर की ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस पहनी है, जिसमें वह बहुत हॉट लग रही हैं।

थाई हाई स्लिट ड्रेस

रोड डे पर पार्टनर के साथ डेट पर जाने का प्लान है और लुक में हॉटनेस का तड़का लगाना चाहती हैं, तो शहनाज गिल की तरह ही थाई हाई स्लिट ड्रेस को चुनें।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram