डिजाइनर अर्पिता-कुणाल की शादी में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने किया धमाल


By Prakhar Pandey31, Aug 2022 06:48 PMjagran.com

28 को शादी

फैशन डिजाइनर अर्पिता मेहता और कुणाल रावल ने अभी हाल ही में 28 अगस्त को शादी की है।

क्यूट कपल्स

दोनों कपल्स अपने शादी के जोड़े में बहुत प्यारे लग रहे हैं। उनके चाहने वाले उनके पोस्ट पर बधाई दे रहे हैं।

मैचिंग ड्रेसेज

दोनों की ‘वाइब्स’ के साथ-साथ ’अर्पिता का लहंगा और कुणाल की शेरवानी का कलर भी मैच कर रहा है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

सेलेब्रिटीज की शिरकत

फैशन डिजाइनर की शादी में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर भी पहुंचे थे।

शाहिद और मीरा

शाहिद कपूर और मीरा कपूर ने भी इस हाई प्रोफाइल वेडिंग में शिरकत की।

वरुण और नताशा

एक्टर वरुण धवन भी अपनी वाइफ नताशा के साथ ये वेडिंग सेरेमनी अटेंड करने पहुंचे।

अंशुला कपूर

इस शादी में अर्जुन की बहन अंशुला भी पहुंची थीं, तस्वीरों में आप उन्हें कपल्स के साथ फोटो खिंचवाते देख सकते हैं।

रिया कपूर

इस शादी में फिल्म प्रोड्यूसर रिया कपूर ने भी शिरकत की, उन्होंने भी सोशल मीडिया पर वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो शेयर की।

All Photo Credits: Instagram