बॉलीवुड की इन हसीनाओं के शिमरी साड़ी लुक्स को करें इस वेडिंग सीजन में ट्राई


By Arbaaj22, Nov 2022 05:51 PMjagran.com

तारा सुतारिया

बॉलीवुड फिल्मों में जलवा बिखेरन वाली तारा का सिल्वर साड़ी वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट हैं।

जाह्नवी कपूर

मिली एक्ट्रेस की पर्पल कलर की खूबसूरत शिमरी साड़ी किसी भी वेडिंग पार्टी की महफिल की शान बनने के लिए काफी हैं।

कृति सेनन

भेडिया एक्ट्रेस कृति के ये चमचमाती शिमरी साड़ी और खूबसूरत झुमके वेडिंग पार्टी में अट्रैक्टिव दिखने के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता हैं।

भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर की ऑफ व्हाइट साड़ी को इस वेडिंग सीजन में जरूर ट्राई करना चाहिए।

अनन्या पांडे

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों ट्रेडिशनल लुक्स से कहर ठहा रही हैं। अन्नया के इस साड़ी से वेडिंग सीजन के लिए आइडिया लें सकते हैं।

जैक्लीन

जैक्लीन की येलो शिमरी साड़ी को किसी भी शादी पर कैरी करने के लिए परफेक्ट हैं।

ALL PHOTO CREDIT: INSTAGRAM/ Ananya Panday