गोवा में इन दिनों इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) चल रहा है।
IFFI फेस्टिवल में अबतक कई सितारे शिरकत कर चुके है। वही हाल में भेड़िया एक्टर वरुण धवन भी इस फेस्टिवल में शामिल हुए।
इस दौरान वरुण धवन और रुपाली सूरी एक स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते नजर आये।
वरुण ने रुपाली संग मस्ती करते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' की आवाज निकालनी सिखाई।
इस बीच कोरियोग्राफर मुदस्सर खान भी वरुण और रुपाली संग स्टेज पर भेड़िया की आवाज में नकल करते दिखे।
इस दौरान रुपाली ने वरुण के साथ बिताये मस्ती भरे पलों की तारीफ करते हुए एक्टर की अपकमिंग फिल्म भेड़िया को दर्शको से देखने की गुजारिश भी की ।