गोवा IFFI फेस्टिवल में दिखी वरुण धवन, रुपाली सूरी की खास बॉन्डिंग, देखें तस्वीरे


By Shradha Upadhyay22, Nov 2022 05:58 PMjagran.com

IFFI फेस्टिवल

गोवा में इन दिनों इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) चल रहा है।

सितारों ने की शिरकत

IFFI फेस्टिवल में अबतक कई सितारे शिरकत कर चुके है। वही हाल में भेड़िया एक्टर वरुण धवन भी इस फेस्टिवल में शामिल हुए।

वरुण धवन - रुपाली सूरी

इस दौरान वरुण धवन और रुपाली सूरी एक स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते नजर आये।

भेड़िया की चीख

वरुण ने रुपाली संग मस्ती करते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' की आवाज निकालनी सिखाई।

मुदस्सर खान

इस बीच कोरियोग्राफर मुदस्सर खान भी वरुण और रुपाली संग स्टेज पर भेड़िया की आवाज में नकल करते दिखे।

फिल्म देखने की गुजारिश

इस दौरान रुपाली ने वरुण के साथ बिताये मस्ती भरे पलों की तारीफ करते हुए एक्टर की अपकमिंग फिल्म भेड़िया को दर्शको से देखने की गुजारिश भी की ।

All Photo Credit : Instagram