बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन के इन ब्यूटी टिप्स को आप भी करें ट्राई


By Abhishek Pandey03, Feb 2023 06:05 PMjagran.com

जैकलीन फर्नांडिस

बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए भी चर्चा में रहती हैं।

श्रीलंकन ब्यूटी

श्रीलंकन ब्यूटी की आकर्षक त्वचा और बालों के लाखों लोग दीवाने हैं। जैकलीन अपने ब्यूटी अपनी टिप्स का खुलासा कर चुकी हैं।

ऑयली स्किन

ऑयली स्किन पर जैकलीन ने जवाब दिया था, कि उनकी त्वचा भी ऑयली है। वो अपना चेहरा दिन में दो बार धोती हैं और साथ ही काफी हल्का मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करती हैं।

स्वस्थ और खूबसूरत त्वचा का राज

जैकलीन ने अपनी खूबसूरत त्वचा को लेकर जवाब दिया था कि वो रोज़ाना योग करती हैं और खूब सारा पानी भी पीती हैं।

मुंहासों के लिए साबुन

जैकलीन ने बताया कि वह हर्बल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, क्योंकि वह प्राकृतिक होते हैं और त्वचा पर हल्के होते हैं।

मुंहासों के लिए सलाह

मुहांसों के लिए जैकलीन ने सलाह दी कि आप चीनी का सेवन कम कर दें क्योंकि इससे मुहांसे होते हैं।

साफ त्वचा कैसे पाएं?

अच्छी सनसक्रीन का इस्तेमाल करें। खूब सारा पानी पिएं। साथ ही वाइटमिन-सी का सेवन करें, यह स्किन को स्वस्थ और साफ बनाता है।

All Image Source: Instagram/ jacquelinef143