बेबो यानी कि करीना कपूर खान को डायमंड बहुत पसंद है। यही वजह है सैफ ने अपनी लेडी लव को इम्प्रेस करने में कोई कसर न छोड़ते हुए उन्हें 5 कैरेट प्लाटिनम बैंड वाली डायमंड रिंग पहनाई।
अनुष्का शर्मा को विराट कोहली ने एक करोड़ की सॉलिटेयर रिंग पहनाई थी।
शिल्पा शेट्टी की रिंग को लेकर कहा जाता है कि यह 20 कैरेट का सॉलिटेयर है। जबकि, अंगूठी की कीमत तीन करोड़ रुपये है।
अभिषेक बच्चन ने अपनी मिस वर्ल्ड पत्नी को 50 लाख की कीमत वाली अंगूठी दी थी। यह रिंग 53 सॉलिटेयर कैरेट की है।
रानी मुखर्जी ने 21 अप्रैल, 2014 को डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से शादी की थी। इनकी अंगूठी की कीमत दो करोड़ बताई जाती है।
अपनी लेडी लव कटरीना कैफ को विक्की कौशल ने सात लाख की प्लाटिनम की अंगूठी पहनाई थी।
कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी, 2023 को सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की थी। अपनी लेडी लव को अभिनेता ने ओवल शेप की रिंग पहनाई, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है।
रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के लिए स्पेशली लंदन से एक्सपोर्ट की गई डायमंड रिंग पहनाई थी। जिसकी कीमत एक से दो करोड़ के बीच है।
प्रियंका को निक ने बेशकीमती रिंग पहनी थी, जिसकी कीमत तकरीबन दो करोड़ है।