टीवी इंडस्ट्री के कई ऐसे शो हैं जिसको अब दर्शक देखना पसंद नहीं कर रहे हैं। उनमें से एक नाम शार्क टैंक इंडिया 2 का भी है। इसका पहला सीजन काफी पसंद किया गया था।
’ससुराल सिमर का’ के दोनों सीजन को जनता का बहुत प्यार मिला लेकिन अब इसकी कहानी से लोग बोर हो गए हैं। ये शो 7 अप्रैल से टेलीकास्ट नहीं होगा।
एकता कपूर का शो मोलक्की के दोनों सीजन को दर्शकों ने प्यार नहीं दिया। ये शो गिरती टीआरपी की वजह से बंद हो गया है।
रिपोर्ट्स का कहना है कि सीरियल नागिन 6 भी बहुत जल्द खत्म हो जाएगा। शो की टीआरपी नीचे गिरती जा रही है।
श्वेता तिवारी का शो मैं हूं अपराजिता भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से जल्द ही ये बंद हो सकता है।
बैरिस्टर बाबू के सीक्वल दर्गा और चारू को भी जनता का सपोर्ट नहीं मिल रहा है।
रब से है दुआ शो ने अपने 100 एपिसोड पूरे कर लिए है, और कहा जा रहा है कि ये शो जल्द ही ऑफ एयर हो सकता है।