कटरीना कैफ को फिल्म 'साया' से बिना नोटिस के ही बाहर कर दिया गया था, रिपोर्ट्स की मानें तो जॉन अब्राहम ने उन्हें इस मूवी से बाहर करवाया था।
पानी के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने काफी मेहनत की थी, रिपोर्ट्स के अनुसार प्रोड्यूसर ने एंड मोमेंट पर इस फिल्म से हाथ खींच लिया, जिसकी वजह से ये फिल्म नहीं बनी।
भूत पुलिस में पहले दंगल गर्ल फातिमा सना शेख नजर आने वाली थीं, लेकिन इस मूवी में उन्हें जैकलीन फर्नांडिज और यामी गौतम ने रिप्लेस कर दिया।
श्रद्धा कपूर 'सायना नेहवाल' का किरदार निभाएंगी, इसके काफी चर्चे थे, लेकिन बाद में उनकी जगह फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने ये किरदार निभाया।
सैफ अली खान को किसी और ने नहीं, बल्कि सलमान खान ने फिल्म 'रेस-3' में रिप्लेस किया था, लेकिन इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली।
यामी गौतम की जगह राधिका आप्टे पहले फिल्म 'विक्की डोनर' में नजर आने वाली थीं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने उनके वजन की वजह से उन्हें फिल्म से हटा दिया।
गोविंदा को भी एक फिल्म से रिप्लेस किया जा चुका है, उनके सीन फिल्म से निकाल दिए गए थे और उनके किरदार को ही बदल दिया गया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी पन्नू को भी कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'पति-पत्नी और वो' से रिप्लेस किया गया था ।